एक्सप्लोरर
माथे पर तिलक लगाकर तैमूर-जेह को राखी बांधती हैं सारा अली खान, सेलिब्रेशन की ये थ्रोबैक तस्वीरें जीत लेंगी दिल
Rakhi 2024: कुछ ही घंटों में अब रक्षाबंधन का त्योहार शुरू होगा. ऐसे में हर कोई इसके सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहा है. इसी बीच हम आपके लिए सारा अली खान के अपने छोटे भाईयों के साथ खास तस्वीरें लाए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. वहीं अमृता से अलग होने के बाद एक्टर ने करीना कपूर संग दूसरी शादी की थी. जिससे वो दो बेटों तैमूर और जेह के पिता बने. ऐसे में सारा अपने इन भाईयों से उम्र में काफी ज्यादा बड़ी हैं. बावजूद इसके तीनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग हैं और एक्ट्रेस दोनों पर जान लुटाती हैं. इसका सबूत हर रक्षाबंधन के दिन भी देखने को मिलता है. नीचे देखिए भाई-बहन की इस जोड़ी की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें.....
1/7

सारा अली खान भले ही सैफ की पहली पत्नी की बेटी हो, लेकिन वो एक्टर की दूसरी पत्नी करीना कपूर और उनके बेटों के काफी करीब हैं. अक्सर ये सब साथ में रक्षाबंधन समेत सभी त्योहार मनाते नजर आते हैं.
2/7

रक्षाबंधन के दिन पूरी पटौदी फैमिली एकसाथ मिलकर सेलिब्रेशन करती हैं. इस सारा अपने तीनों भाईयों इब्राहिम, तैमूर और जेह को एकसाथ राखी बांधती हैं.
Published at : 18 Aug 2024 06:12 PM (IST)
और देखें























