एक्सप्लोरर
सालों से लापता हैं बॉलीवुड के ये सितारे, एक तो मां से पैसे लेकर गया था फिल्म देखने...आज भी लौटने की राह देख रहा परिवार
Missing Bollywood Actors: बॉलीवुड के कईं सितारे सालों से लापता हैं. इनके परिवारवालों को भी नहीं पता है कि ये कहां हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये स्टार्स कौन हैं?
बॉलीवुड में कईं ऐसे सितारे है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब शोहरत बटोरी और दर्शकों के दिलों पर भी राज किया. हालांकि फिर इन सितारों की चमक फीकी पड़ते हुए भी देर नहीं लगी. ये स्टार्स फिल्मी दुनिया से तो गुमनाम हुए ही वहीं वे अचानक लापता भी हो गए. ये सितारे कहां हैं किस हाल में आज तक किसी को नहीं पता चल पाया है.
1/7

80 के दशक में राज किरण इंडस्ट्री के काफी फेमस चेहरे थे. उन्होंने तेरी मेहरबानियां, घर हो तो ऐसा, बुलंदी और कर्ज जैसी सुपहिट फिल्मों में काम किया और खूब शोहरत भी बटोरी. देखते ही देखते वे बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर बन गए थे.
2/7

किन फिर एक वो दौर भी आया जब राज किरण को काम नहीं मिला और फिर वे डिप्रेशन में चले गए. उनकी पर्सनल लाइफ भी ठीक नहीं रही. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ खराब होने का राजकिरण पर बुरा असर पड़ा और वे ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह गुम हो गए. सालों बाद पता चला कि राजकिरण मुंबई के बायखुला मेंटल असायलम में हैं.
Published at : 05 Apr 2024 11:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























