एक्सप्लोरर
आलीशान घर ही नहीं थिएटर्स के भी मालिक हैं ‘रेड 2’ के अमय पटनायक, जानें नेटवर्थ
Ajay Devgn Luxury Life: एक्टर अजय देवगन कल यानि 2 अप्रैल को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ और नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं.
Ajay Devgn Net Worth: फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अजय देवगन आज इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं. एक्टर ने हर फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. कॉमेडी हो या एक्शन हर अवतार में फैंस उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन यहां हम आपको उनकी फिल्मों से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.
1/8

इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें एक बार फिर अमय पटनायक बनकर लोगों के दिलों पर छाने वाले हैं. एक्टर की ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर के लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे.
2/8

GQ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे अजय देवगन आज करीब 427 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. एक्टर मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. इसकी कीमत करीब 60 करोड़ है.
3/8

लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि अजय का सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि लंदन में भी एक लग्जरी होम है. उसकी कीमत करीब 54 करोड़ रुपए है.
4/8

अजय आलीशान घरों के अलावा कई महंगी गाड़ियों के भी मालिक हैं. बॉलीवुड के सिंघम के पास रेंज रोवर वोग, मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू Z4, मिनी कंट्रीमैन, मर्सिडीज-मेबैक जी एलएस 600 और 7 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन जैसी कारें हैं.
5/8

अजय देवगन एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस वसूलते हैं. वहीं फिल्मों के अलावा उन्होंने कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. एक्टर का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है.
6/8

इतना ही नहीं अजय ने साल 2017 में दिल्ली एनसीआर में पहली मल्टीप्लेक्स चेन NY सिनेमा की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ADI नामक कंपनी बनाई. अजय-काजोल ने मिलकर NY चैरिटी फाउंडेशन की भी स्थापना की.
7/8

इन सब चीजों से अजय देवगन हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. उनके लैविश लाइफस्टाइल की झलक एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिलती है.
8/8

बता दें कि अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल से शादी की है. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटी निसा देवगन और बेटे युग देवगन के पेरेंट्स हैं.
Published at : 01 Apr 2025 09:45 PM (IST)
और देखें























