एक्सप्लोरर
क्यूट ही नहीं बेहद ग्लैमरस हैं दिशा पटानी, एक्ट्रेस की ये 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें देख आप भी यही बोलेंगे
Disha Patani Beyond Cute, All Glam: ख़ूबसूरती, फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज़ के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी ने बॉलीवुड मे एम.एस. धोनी, बागी 2 और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है.
फिल्मों के अलावा दिशा कई म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं जिनमें उनके स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया. अपने ग्लैमरस स्टाइल और फिटनेस के कारण वह आज भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.
1/10

दिशा का लुक बेहद ग्लैमरस है. उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के साथ व्हाइट ओवरसाइज़ ब्लेजर और वाइड लेग पैंट्स पहने हैं, जो उन्हें मॉडर्न और हाई फैशन वाइब दे रहा है. खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं, जबकि ब्लैक हील्स पूरे अंदाज़ को क्लासी फिनिश दे रहा है.
2/10

दिशा का ये लुक काफी शाइनी है. उन्होंने सिल्वर सीक्विन मिनी ड्रेस पहना है, जो उन्हें डिवा वाइब दे रही है. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उनके लुक को बैलेंस कर रहा है, जबकि व्हाइट शूज़ इस पूरे स्टाइल को थोड़ा कैज़ुअल और कूल टच दे रहा है.
Published at : 21 Aug 2025 05:49 PM (IST)
और देखें
























