एक्सप्लोरर
Neelam Kothari की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 'जवानी' में लाखों थे दीवाने, अदाओं से आज भी करती हैं कत्लेआम
Neelam Kothari 10 Pics: नीलम कोठारी बेशक सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वे आज भी अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुराती रहती हैं, उनकी तस्वीरों पर तो उनकी चाहने वाले जान छिड़कते हैं.
नीलम कोठारी 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थीं. उन्होंने गोविंदा सहित कई स्टार्स के साथ काम किया और कई हिट फिल्में दीं. नीलम नेटफ्लिक्स पर" फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" में नजर आ चुकी हैं. 55 साल की हो चुकीं नीलम आज भी बला की खूबसूरत हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से आग लगाए रहती हैं.
1/10

नीलम का जन्म हांगकांग में एक गुजराती इंडियन पिता शिशिर कोठारी और ईरानी मां परवीन कोठारी के घर हुआ था. उनकी फैमिली जूलरी मेकिंग बिजनेस में थी. बचपन में नीलम अपने परिवार के साथ बैंकॉक चली गई थीं.
2/10

मुंबई में वेकेशन के लिए आईं नीलम पर निर्देशक रमेश बहल की नजर पड़ी और उन्होंने उनसे कॉन्टेक्ट किया और उन्हें जवानी (1984) के लिए साइन कर लिया.
Published at : 17 Sep 2025 11:44 AM (IST)
Tags :
Neelam Kothariऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
























