एक्सप्लोरर
ससुर नागार्जुन और पति नागा चैतन्य को नहीं पसंद बहू सामंथा की ये आदत, सास के समझाने पर नहीं मानी, तलाक के लिए चुका रहे हैं इतनी मोटी रकम
सामंथा और नागा चैतन्य
1/7

स्टार कपल सामंथा और नागा चैतन्य इन दिनों अपने बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तलाक को लेकर खबरे जोरों पर लेकिन दोनों में से किसी ने इस पर बयान नहीं दिया है. सामंथा ने सोशस मीडिया पर अपने नाम से अक्किनेनी हटाकर सिर्फ 'एस' कर दिया था इसके बाद ये काफी कुछ जाहिर हो गया था.
2/7

इसी बीच अब ईटाइम्स ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक से लेकर एलीमनी तक बहुत अहम जानकारी दी हैं. इस रिपोर्ट में तलाक के कारण से लेकर एलीमनी की रकम तक बहुत कुछ साफ बताया गया है.
Published at : 24 Sep 2021 07:39 AM (IST)
और देखें

























