एक्सप्लोरर
Guess Who: कभी होटल में किया करते थे काम...आज इनकी एक्टिंग का पूरा देश बन गया है मुरीद, पहचाना ?
Guess Who: आज हम आपको जिस एक्टर से रूबरू करवा रहे हैं. उसने सालों की कड़ी मेहनत के बाद खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया है. आज ना सिर्फ ये पर्दे पर बवाल मचाते हैं बल्कि ओटीटी के भी राजा है. पहचाना ?
मेहनत का फल मीठा होता है...ये कहावत तो आप सभी ने जरूर सुनी होगी. आज हम जिस स्टार की बात करने जा रही हैं. उन्होंने इस कहावत को सच साबित भी करके दिखाया है. जी हां तस्वीर में नजर आ रहा ये वो एक्टर है. जो कभी अपना गुजारा करने के लिए होटल में काम किया करता था,लेकिन आज एक फिल्म के लिए लाखों की फीस वसूलता है. इतना ही नहीं इस एक्टर का सिक्का बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी पर भी चलता है. क्या आप इनको पहचान पाए ?
1/8

अगर आप इनको पहचान नहीं पाए हैं. तो दिमाग पर जोर मत डालिए, क्योंकि हम ही आपको बता देते हैं कि ये पर्दे पर अपनी नैचुरल एक्टिंग और रियल लाइफ में अपनी सादगी से सभी का दिल जीतने वाले ‘कालीन भैया’ यानि पंकज त्रिपाठी हैं.
2/8

पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं. जिन्होंने बेहद नीचे उठकर खुद का नाम इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया है.
3/8

बहुत कम लोग जानते होंगे कि पंकज त्रिपाठी में एक्टिंग का कीड़ा तब लगा, जब वो अपने एक दोस्त के कहने पर नाटक देखने गए. उसी दिन उन्होंने तय कर लिया था कि वो एक्टिंग में ही अपना करियर बनाएंगे.
4/8

लेकिन बॉलीवुड में सफलता का सफर तय करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. जब एक्टर थिएटर में नाटक करने लगे तो उन्हें वहां बहुत कम पैसे मिलते थे. उन पैसों से एक्टर का खर्चा नहीं निकल पाता था.
5/8

वहीं अपना खर्चा चलाने के लिए पंकज त्रिपाठी ने थिएटर के साथ-साथ होटल में शेफ का काम करना शुरू कर दिया. इसका खुलासा खुद पंकज ने ही अपने इंटरव्यू में किया था.
6/8

फिर साल 2001 में पंकज नौकरी छोड़कर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखने आए गए. यहां से उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खुले. पहले उन्होंने विज्ञापन में काम किया और फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलने लगी.
7/8

बता दें कि अब पंकज त्रिपाठी ना सिर्फ पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते हैं बल्कि ओटीटी पर भी एक्टर का सिक्का चलता है.
8/8

अपने अभी तक के करियर में पंकज त्रिपाठी ने न्यूटन, दिलवाले, फुकरे, न्यू क्लासमेट, गैंग्स ऑफ वासेपुर, काला, मसान, बरेली की बर्फी, फुकरे रिटर्न्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 और ओमकारा जैसी हिट फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो ‘मिर्जापुर’ जैसी हिट सीरीज का भी अहम हिस्सा रह चुके हैं.
Published at : 17 Mar 2024 05:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया























