एक्सप्लोरर
Actress Cricketer Break Ups: हीरोइने जिन्हें रास नहीं आया क्रिकेटर्स संग रिलेशन, कर लिया ब्रेकअप
विराट-अनुष्का से लेकर सागरिका-जहीर जहां तमाम क्रिकेटर्स ने शादी रचा कर क्रिकेट और बॉलीवुड की करीबियां बढ़ा दी तो वहीं कुछ हीरोइनों को क्रिकेटर्स के साथ रिश्ता रास नहीं आया और ब्रेक अप कर लिया.
Actress Cricketer relation
1/7

Actress Cricketer Relationship Break Ups: फील्ड में चौके-छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर्स अक्सर बॉलीवुड हीरोइनों की खूबसूरती और अदाओं पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं. विराट-अनुष्का से लेकर सागरिका-जहीर जहां तमाम क्रिकेटर्स ने शादी रचा कर क्रिकेट और बॉलीवुड की करीबियां बढ़ा दी तो वहीं कुछ हीरोइनों को क्रिकेटर्स के साथ रिश्ता रास नहीं आया और ब्रेक अप कर दिल तोड़ देने वाली एंडिंग कर ली.
2/7

युवराज सिंह और किम शर्मा- किम शर्मा और युवराज सिंह का रिलेशन एक समय टॉक ऑफ द टाउन बना रहा था. वहीं अब किम जहां लिएंडर पेस के साथ रिलेशन में हैं तो वहीं युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ शादी कर ली थी और कपल का एक बेटा भी है.
3/7

जहीर खान और ईशा शरवनी- जहीर खान जो कि अब सागरिका घटके के साथ शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं. वो कभी ईशा शरवनी के साथ रिलेशन में थे. रिपोर्ट्स के अनुसार यहां तक बताया जा रहा है कि दोनों लिव इन रिलेशन में थे और यहां तक की शादी भी प्लान कर रहे थे लेकिन किस्मत को कुछ और हीं मंजूर था और ब्रेक अप कर लिया था.
4/7

महेंद्र सिंह धोनी और राय लक्ष्मी- महेंद्र सिंह धोनी जो कि पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ लाइफ इंजॉय कर रहे हैं वो अपने करियर के दौरान लव लाइफ को लेकर खूब चर्चाओं में रहे. धोनी एक समय पर साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के साथ भी रिलेशन में थे लेकिन दोनों को ब्रेकअप ही मंजूर था.
5/7

रवि शास्त्री और अमृता सिंह- अमृता सिंह बी टाउन की सबसे बिंदास हीरोइनों में शुमार हैं. अमृता जहां सैफ से तलाक के बाद अपने बच्चों के साथ रहती तो वहीं एक जमाने में क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ उनके लव अफेयर के खूब चर्चे थे. बताया जाता है कि दोनों ने सगाई तक कर ली थी.
6/7

हार्दिक पांड्या और एली अवराम- नताशा के साथ रिलेशन में आने से पहले हार्दिल पांड्या एली अवराम को डेट कर रहे थे. दोनों की जोड़ी तो फैंस को खूब पसंद थी लेकिन इस कपल को कुछ और ही मंजूर था.
7/7

रोहित शर्मा और सोफिया हयात- सोफिया हयात भारत में बिग बॉस में आते ही अपने बोल्ड अवतार को लेकर छा गई थीं. सोफिया की बोल्डनेस पर रोहित शर्मा भी दिल हार गए थे. लेकिन ये रिलेशन बहुत लंबा नहीं चल सका था और जल्द ही दोनों का ब्रेक अप हो गया था.
Published at : 07 Jan 2023 05:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























