एक्सप्लोरर
Mrs Success Bash: मिसेज की सक्सेस बैश, स्ट्रैपलेस ड्रेस में किलर दिखीं सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी ने लूट ली लाइमलाइट
Mrs Success Bash: सान्या मल्होत्रा की मिसेज हाल ही में रिलीज हुई. ये फिल्म जी5 पर आई है. फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है. सान्या की एक्टिंग भी काफी पसंद की गई.
इस फिल्म में सान्या ने एक हाउसवाइफ का रोल निभाया. ये साउथ फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की हिंदी रीमेक है. अब फिल्म की सक्सेस पर सान्या ने एक पार्टी रखी. इसमें कई सितारे पहुंचे.
1/7

इस पार्टी के लिए सान्या ने स्ट्रैपलेस ड्रेस चुनी. वो मैटेलिक फिनिश की ड्रेस पहने हुई थीं. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स कैरी किए.
2/7

सान्या ने अपने लुक को न्यू मेकअप और स्लीक बन के साथ कंप्लीट किया. वो फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं और उनके चेहरे पर ये खुशी साफ दिखी.
3/7

इस पार्टी में एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी.
4/7

वामिका ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली. हाई हील्स और नो मेकअप लुक के साथ ओपन हेयर जंच रहे थे. वामिका की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
5/7

हरमन बावेजा भी स्पॉट हुए. वो ग्रे जींस और ग्रे टीशर्ट में दिखे. उन्होंने इसके ऊपर एक शर्ट भी पहनी हुई थी. हरमन पूरे लुक में हैंडसम लग रहे थे.
6/7

सान्या ने हरमन के साथ पोज दिए. इस दौरान सभी काफी स्टाइलिश और एक्साइटेड लग रहे थे.
7/7

इस सक्सेस बैश में सिंगर पलक मुच्छल भी नजर आईं. वो ब्लैक कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं.
Published at : 19 Feb 2025 06:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























