एक्सप्लोरर
'लोग कहते थे काला रंग नहीं चलेगा', Mithun Chakraborty ने कहा- मुझे कालिया बुलाया गया, खूब अपमान हुआ
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड लेने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने दिलचस्प वाकये बताए. उन्होंने बताया कि पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद उनके अंदर घमंड आ गया था .
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मंगलवार को सिनेमा के क्षेत्र में सरकार का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया. इस खास मौके पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने स्ट्रगल को याद करते हुए बताया कि लोग कहते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में काला रंग नहीं चलेगा.
1/8

मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें भगवान से हमेशा शिकायत रही कि उन्हें हर चीज काफी संघर्ष करने के बाद मिली. चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था. मुझे कोई भी चीज थाली में परोस कर नहीं मिली, मैंने बहुत संघर्ष किया. मुझे ये सब ऐसे ही नहीं मिल गया. मैं कहता था भगवान, आपने मुझे नाम और शोहरत तो दी है, लेकिन इतनी सारी परेशानियां क्यों हैं.'
2/8

उन्होंने कहा, 'लेकिन आज, यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, मैंने शिकायत करना बंद कर दिया है. भगवान का शुक्र है, आपने ब्याज सहित मुझे सब कुछ वापस दे दिया.'
Published at : 09 Oct 2024 03:52 PM (IST)
Tags :
Mithun Chakrabortyऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























