एक्सप्लोरर
Guess Who: एक्टिंग में रहे फ्लॉप, तो मॉडलिंग के बने बादशाह, फिर 26 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, पहचाना ?
Guess Who:यहां हम आपको 58 साल के स्टार से मिलवाने जा रहे हैं. जिनका एक्टिंग करियर तो फ्लॉप रहा, लेकिन जब वो रैंप पर उतरते हैं तो सिर्फ फैन ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उनकी फिटबॉडी देख दिल हार बैठते हैं.
अगर आपने इनको नहीं पहचाना तो बता जें कि हम बात कर रहे हैं एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन की. जो कल 4 नवंबर अपना 59वां बर्थडे मनाने वाले हैं. ऐसे में हम आपको उनकी करियर और लव से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं. जो शायद आप उनके फैन होकर भी नहीं जानते....
1/7

मिलिंद सोमन ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी. लेकिन इसमें फेम मिलने के बाद वो एक्टिंग लाइन में आ गए.
2/7

मिलिंद की पहली फिल्म साल 2000 में आई ‘तरकीब’ थी. जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इसके बाद वो 2 सालों तक फिल्मों से दूर रहे. फिर उन्हें ‘16 दिसंबर’ में देखा गया. लेकिन ये भी फ्लॉप रही.
Published at : 03 Nov 2024 05:47 PM (IST)
और देखें
























