एक्सप्लोरर
लग्जरी फ्लैट, एक्सपेंसिव कार और प्राइवेट जेट के मालिक हैं सुरों के बादशाह मीका सिंह, जानें कितनी है नेटवर्थ
Happy Birthday Mika Singh: सिंगर्स का गाना गाने का अपना अंदाज होता है. लेकिन मीका सिंह की आवाज हमेशा लोगों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर देती है.मीका सिंह गायकी से ही आज अमीर सिंगर्स में से एक हैं.
मीका सिंह फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हैं जिनके गाने सुपरहिट होते हैं. गायकी से ही मीका ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है. इस 10 जून को मीका अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं जिस मौके पर हम उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे.
1/8

10 जून 1977 को वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर में जन्में अमरिक सिंह का नाम मीका सिंह रखा गया. मीका सिंह के 6 भाई और दो बहने हैं, उनमें से एक बड़े भाई दलेर मेहंदी हैं जिनसे इंस्पायर होकर मीका सिंह सिंगिंग की दुनिया में आए.
2/8

मीका सिंह पंजाबी परिवार को बिलॉन्ग करते हैं और गायकी का पाठ पटना साहिब गुरुद्वारा से सीखा. बचपन से ही मीका सिंह म्यूजिक की तरफ झुकाव महसूस करते थे और बड़े होने पर इसी में करियर भी बनाया.
Published at : 10 Jun 2024 10:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























