एक्सप्लोरर
क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करने के दौरान कैसा था मंदिरा बेदी का एक्सपीरियंस? बोलीं- 'हर दिन रोती थी, सवाल इग्नोर किए जाते थे'
Mandira Bedi Cricket World Cup Experience: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी की दुनिया में अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होस्ट किया था.
हाल ही में मंदिरा ने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शुरू के दिनों में रोज रोया करती थीं क्योंकि उन्हें इग्नोर किया जाता था.
1/7

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में मंदिरा ने कहा- 'ये आसान नहीं था, क्योंकि उनके पास पैनल पर कभी कोई महिला नहीं बैठी थी. तो बाएं और दाएं बैठे लीजेंड पैनल में एक महिला के होने को लेकर खास एक्साइटेड नहीं थे.'
2/7

मंदिरा ने कहा- 'मैं एक सवाल पूछती, मेरे कुछ सवाल सच में बेवकूफी वाले, इर-रेलिवेंट थे. लेकिन मेरा कहना ये था कि आप वही सवाल पूछें जो आपके मन में आते हैं. आपके मन में जो कुछ भी है, वो टेबल से बाहर नहीं है, आगे बढ़ें और पूछें.'
Published at : 16 Jun 2024 01:39 PM (IST)
और देखें

























