एक्सप्लोरर
MAMI Select Event: उल्टे आंचल में साड़ी बांध दिशा पाटनी ने कराया दीदार-ए-हुस्न, महफिल की जान बनीं अदिति-फातिमा
MAMI Select: मुंबई की शाम आज फिल्मी सितारों से सजी जहां रवीना टंडन से लेकर दिशा पाटनी तक ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया. मामी फिल्म फेस्टिवल में सभी सितारों का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला.
मामी सिलेक्ट के सेकेंड एडिशन में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस दौरान दिशा पाटनी, अदिति राव हैदरी, फातिमा सना शेख, खुशी कपूर से लेकर कोकंणा सेन शर्मा और रवीना टंडन तक ने अपनी मौजूदगी से महफिल की शोभा बढ़ाई.
1/10

दिशा पाटनी इवेंट में माधुरी दीक्षित के धक-धक वाले अवतार में दिखाई दीं. ऑरेंज कलर की साड़ी में वे बेहद हसीन दिख रही थीं.
2/10

दिशा ने साड़ी को उल्टे आंचल में स्टाइल किया था. इसके साथ उन्होंने डीपनेक फुल स्लीव्स हैवी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया था. मैचिंग जूलरी और खुले बाल उनपर खूब जच रहे थे.
Published at : 15 Apr 2025 08:43 PM (IST)
और देखें























