एक्सप्लोरर
एक्टर्स के वन नाइट स्टेंड, एक तो हुई प्रेग्नेंट और करवाना पड़ा अबॉर्शन, एक ने वेट्रेस के साथ बिताई रात
Actors One Night Stand: बॉलीवुड के सेलेब्स के कई ऐसे सीक्रेट्स होते हैं जिसे जानकर फैंस हमेशा चौंक जाते हैं. जानिए कौन से एक्टर्स हैं जिन्होंने मर्जी से वन-नाइट स्टैंड किया था.
बॉलीवुड में जितनी कहानियों वाली फिल्में बनती हैं उतनी तो इंडस्ट्री के सेलेब्स के पर्सनल लाइफ की गॉसिप्स भी सुनने को मिल जाती हैं. वहीं ये एक्टर्स तो वन-नाइट स्टैंड के लिए भी सुर्खियों के हॉट टॉपिक का हिस्सा बन चुके हैं. देखिए इस लिस्ट में कौन से एक्टर्स शामिल हैं.
1/10

महीप कपूर जो एक्टर संजय कपूर की पत्नी हैं. एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए हैं कि उनके रिश्ते की शुरुआत एक वाइल्ड वन-नाइट स्टैंड से हुई थी.
2/10

नशे की हालत में वो संजय से मिली और उसी रात से उनके बीच रिश्ता बन गया. उन्होंने कहा कि शुरुआत सिर्फ एक रात से हुई पर अब उनकी शादी को 30 साल बीत चुके हैं.
3/10

एक इंटरव्यू में कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कश्मिरा शाह ने अपने रिश्ते के सीक्रेट पलों को शेयर किया था.
4/10

उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई जो बाद में दोस्ती से बदलकर वन-नाइट स्टैंड में बदल गई.
5/10

एक डिनर डेट के बाद नाइट स्टैंड के बाद दोनों ने अपना ये रिश्ता काफी गहरा कर लिया और शादी के बंधन में बंध गए.
6/10

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'An Ordinary Life' में अपनी लाइफ के कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. जिसमें से न्यूयॉर्क में एक वेट्रेस के साथ उनके वन-नाइट स्टैंड काफी सुर्खियां बटोरीं थी.
7/10

उनके इस इन्सिडेंट को शेयर करते हुए अपने बयान में लिखा - न्यूयॉर्क में जो होता है, वह वहीं रह जाता है. उनके इस बात ने फैंस को काफी चौंका दिया था.
8/10

बॉलीवुड के सबसे फंकी और टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने करण जौहर के शो में यह बात मानी की उन्होंने अपनी लाइफ में एक से ज्यादा वन-नाइट स्टैंड किए हैं.
9/10

रणवीर इसके पहले भी एक खतरनाक खुलासा किए जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी 12 साल की उम्र में ही वर्जिनिटी खो दी थी.
10/10

बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से पॉपुलर रह चुके इमरान हाशमी ने अपने एक्सपिरियन्स को शेयर करते हुए कहते हैं कि उन्हें सिंगल होते हुए वन-नाइट स्टैंड के आजादी की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई.
Published at : 26 Jun 2025 06:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड


























