एक्सप्लोरर
अयान मुखर्जी के पिता की मौत के बाद डायरेक्टर से मिलने पहुंचीं प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, अजय-काजोल भी हुए स्पॉट
Ayan Mukerji House:डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता का बीते दिन निधन हो गया था. वहीं आज उनसे मिलने के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी डायरेक्टर के घर पहुंची. उनके अलावा अजय देवगन और काजोल भी वहां स्पॉट हुए.
फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर होली के दिन दुखों का पहाड़ टूटा था. दरअसल डायरेक्टर ने पिता देब मुखर्जी का बीते दिन निधन हो गया. इस मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हर पल अयान के साथ खड़े. वहीं आज अयान की कजिन काजोल अपने पति अजय देवगन और बेटे के साथ उनसे मिलनी पहुंची. इनके अलावा प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी भी अयान से मिलने के लिए पहुंची.
1/7

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर भी अयान मुखर्जी से मिलने के लिए शनिवार के दिन उनके घर पहुंचे.
2/7

इस दौरान करण जौहर ने पैपराजी को कोई पोज नहीं दिए. वो गाड़ी से उतकर सीधा अयान के घर के अंदर चले गए.
Published at : 15 Mar 2025 04:15 PM (IST)
और देखें
























