एक्सप्लोरर
बीमारी के बाद काम पर लौटीं कियारा आडवाणी, डेनिम ड्रेस और व्हाइट हील्स में लगीं बेहद स्टनिंग
Kiara Advani Denim Look: कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच वे बीमार हो गई थीं, लेकिन दो दिन के आराम के बाद अब वे काम पर लौट आई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपमी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं. इस बीच वे थकान के चलते बीमार हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने दो दिन रेस्ट किया और अब वापस काम पर लौट आई हैं.
1/8

कियारा आडवाणी अपनी तबीयत में सुधार होने के बाद पहली बार मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं. इस दौरान वे ऑल डेनिम लुक में स्टनिंग दिखीं.
2/8

वे एनी क्लोथिंग ब्रांड की शानदार डेनिम स्लीवलेस ड्रेस पहने दिखाई दीं. इस आउटफिट पर गोल्डन बटन, कमर, नेकलाइन और पॉकेट की चारों तरफ डेनिम ब्रेडिंग थी.
3/8

क्लोथिंग वेबसाइट के मुताबिक कियारा की इस स्टाइलिश डेनिम ड्रेस की कीमत सिर्फ 10,000 रुपए है.
4/8

कियारा ने अपने लुक को गोल्डन ईयररिंग्स के साथ इन्हैंस किया था और व्हाइट हील्स के साथ इसे पूरा किया.
5/8

ब्राइट मेकअप और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस काफी प्यारी और सिंपल लग रही थीं. इस लुक के साथ उन्होंने जमकर पोज भी दिए.
6/8

बता दें कि इससे पहले कियारा आडवाणी अपने को-स्टार राम चरण के साथ 'बिग बॉस 18' के सेट पर दिखाई दी थीं. स्टार्स अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे थे.
7/8

इस दौरान कियारा को मसाबा गुप्ता के क्लोथिंग कलेक्शन का कॉर्सेट पहने देखा गया था. इस लुक में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं.
8/8

कियारा और राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की बात करें, तो ये एक पॉलिटिकल-ड्रामा है जो 10 जनवरी को रिलीज होगी.
Published at : 06 Jan 2025 08:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























