एक्सप्लोरर
'किसी को बुड्ढी तो किसी को कहा आंटी', जब बॉलीवुड की खूबसूरत दिवाज को एज शेमिंग का होना पड़ा शिकार
Actress Age Shaming:बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को नो मेकअप लुक की तस्वीरें शेयर करना भारी पड़ गया था. इसके बाद इन दिवाज को एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
एज शेमिंग का शिकार हुई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
1/7

करीना कपूर ने हाल ही में नो मेकअप अपनी एक सेल्फी शेयर की थी और वे तुरंत ट्रोल्स के निशाने पर गई और उन्हें एज शेमिंग का सामना करना पड़ा. उन्हें आंटी और बुड्ढी कहा गया. हालांकि करीना को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
2/7

सुपरस्टार शाहरुख खान की लविंग वाइफ गौरी खान को बीती रात मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट किया गया था. वे ब्लैक शर्ट और डेनिम में पहुंची थी और नो मेकअप लुक में थी. इसके बाद गौरी को भी बढ़ती उम्र को लेकर बुरी तरह ट्रोल किया गया.
Published at : 09 May 2023 04:55 PM (IST)
और देखें

























