एक्सप्लोरर
सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं Bipasha Basu के पति की दूसरी पत्नी Jennifer Winget, तस्वीरों से ही धड़का देती हैं दिल
जेनिफर विंगेट(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

साल 2016 में बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन बिपाशा से पहले करण की दो और शादियां हो चुकी हैं जो नाकाम रहीं. पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई तो दूसरी शादी जेनिफर विगेंट से. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

जेनिफर ने यूं तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली कसौटी जिंदगी की सीरियल से जिसमें उन्होंने मिस्टर बजाज की बेटी स्नेहा बजाज का रोल प्ले किया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 29 Apr 2021 10:34 PM (IST)
और देखें
























