एक्सप्लोरर
Birthday Special: टीवी से मिला फेम...लेकिन फिल्मों में नहीं चला सिक्का, आज टॉप एक्ट्रेस संग शादी कर बिता रहा लग्जरी लाइफ, पहचाना ?
Guess Who: इस तस्वीर में नजर आ रहा ये वो एक्टर है. जिसने छोटे पर्दे पर खूब शोहरत हासिल की, लेकिन जब बॉलीवुड का रुख किया और किस्मत हर बार खराब निकली. क्या आपने पहचाना ?
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी की सक्सेस स्टोरी के पीछे कोई ना कोई खास वजह या फिर लकी चार्म भी जरूर है. कोई मेहनत के दम पर आगे बढ़ा तो किसी को किस्मत ने ऐसा मौका दिया जिसने रातोंरात कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया.
1/8

आज हम भी आपको एक ऐसे ही एक एक्टर से रूबरू करवा रहे हैं. जिसने टीवी के जरिए दौलत और शोहरत हासिल किया लेकिन जब सिल्वर स्क्रीन का रुख किया तो सिर्फ नाकामी ही हासिल हुई. बात कर रहे हैं एक्टर करण सिंह ग्रोवर की.
2/8

साल 2004 में टीवी से करियर की शुरुआत करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग की बदौलत घर घर में पहचान बनाई. लेकिन बड़े पर्दे पर वो जादू नहीं चल सका.
Published at : 22 Feb 2024 10:56 PM (IST)
और देखें























