एक्सप्लोरर
Jeetendra Life Fact: हीरोइन का बॉडी डबल बनकर इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने थे जितेंद्र, जानिए एक्टर की लाइफ का दिलचस्प किस्सा
Bollywood में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने फिल्मों में लीक से हटकर किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इनमें में से एक नाम Jeetendra भी है.जो हीरोइन का बॉडी डबल बनकर सुपरस्टार बने थे.
जानिए जितेंद्र कैसे बने सुपरस्टार
1/5

जितेंद्र का नाम उन सितारों में शामिल है. जिनके लिए सुपरस्टार बनने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए एक्टर ने काफी संघर्षों का सामना किया है.
2/5

दरअसल एक्टर के पिता फिल्मों के सेट पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी देने का काम करते थे. ऐसे में जब पिता की मौत हुई तो जितेंद्र ने उस काम को संभालना लिया. वहीं जब एक बार एक्टर शांताराम की फिल्म के सेट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां किसी वजह से शूटिंग रूकी हुई है.
Published at : 06 Jun 2023 04:52 PM (IST)
और देखें























