एक्सप्लोरर
दुनिया का कोना-कोना घूम आए Shahrukh Khan ने अभी तक नहीं देखा कश्मीर, क्या है वजह?
Jawan Star Shahrukh Khan: शाहरुख खान देश विदेश घूमते रहे हैं. देश के कोने-कोने में शूटिंग कर चुके हैं, लेकिन अभी भी एक कोना है जिससे शाहरुख अछूते हैं- कश्मीर. जी हां, इसके पीछे की खास वजह रही..
सुपरस्टार शाहरुख खान और दूसरी तरफ एसआरके के पेरेंट्स
1/7

शाहरुख खान ने तमाम देश देखे, अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आउटडोर प्लान्स भी बनाए, लेकिन हैरत की बात है कि शाहरुख कभी भी अपने देश की 'जन्नत' कहे जाने वाले कश्मीर नहीं गए. आखिर क्या वजह रही? खास बात ये भी है कि शाहरुख का कश्मीर से काफी करीब का नाता है, फिर भी शाहरुख ने कश्मीर नहीं देखा.
2/7

दरअसल, शाहरुख खान की दादी जान कश्मीर से थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था. फिर भी शाहरुख ने कभी कश्मीर विजिट नहीं किया. इसके पीछे की खास वजह ये थी कि वे अपने पिता के साथ कश्मीर देखना चाहते थे.
Published at : 04 Sep 2023 08:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























