एक्सप्लोरर
'अरे क्यों किया किस..' जब इमरान खान से लेकर Emraan Hashmi तक, इन सितारों को ऑनस्कीन लिपलॉक करने पर हुआ था पछतावा
Imran Khan To Emraan Hashmi Regret Kissing Co Stars: इमरान हाशमी से लेकर इमरान खान तक कई स्टार्स अपने को एक्टर्स को स्क्रीन पर किस कर चुके हैं. कुछ एक्टर्स का लिप लॉक का एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा..
इन फिल्मों में स्टार्स को-एक्टर्स को कर चुके हैं किस, बाद में करने लगे रिग्रेट
1/7

कंगना रनौत ने जब फिल्म रंगून में शाहिद कपूर संग किस किया था तो दोनों कीचड़ में लिपटे दिखाई दिए थे. उस क्षण को वो सीन फिल्माना था पर कंगना का कहना है कि वो पल उनके लिए बहुत बुरा था.
2/7

फिल्म राजा हिंदुस्तानी का वो सीन जिसमें पेड़ के नीचे करिश्मा कपूर और आमिर खान लव मेकिंग करते हैं, आज भी आइकॉनिक माना जाता है. लेकिन करिश्मा के लिए वो सीन काफी मुश्किल रहा था. करिश्मा ने बताया था उस सीन को करने में 3 दिन लग गए थे, करिश्मा को उसमें मजा नहीं आया था.
Published at : 26 Aug 2023 02:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























