एक्सप्लोरर
न बहन की तरफ सफल करियर...ना कोई फिल्म! फिर भी कैसे इतनी लग्जरी लाइफ जीती हैं शमिता शेट्टी
Shamita Shetty New Film The Tenant: बीते कई सालों से बड़े पर्दे से गायब शमिता शेट्टी जल्द ही फिल्म 'द टेनेंट' में दिखाई देंगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
'द टेनेंट' में नजर आएंगी शमिता शेट्टी (फोटो- Instagram/shamitashetty_official)
1/7

द टेनेंट एक लड़की की कहानी है, जो एक मिडिल क्लास सोसाइटी में किराए पर रहती है. जहां उसके कपड़े पहनने से लेकर चलने तक, हर बात को नोटिस किया जाता है.
2/7

शमिता को बिग बॉस 15 में आखिरी बार देखा गया था. इस रिएलिटी शो में राकेश बापट के साथ उनके अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि अब कपल अलग हो गए हैं.
Published at : 18 Jan 2023 08:58 PM (IST)
और देखें

























