एक्सप्लोरर
2025 में रहा हॉलीवुड की सीक्वल फिल्मों का बोलबाला, सिर्फ कमाई ही नहीं कहानी भी जबरदस्त
Best Hollywood Sequels Of This Year: इस साल थिएटर्स में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड मूवीज ने भी शानदार परफॉर्म किया है. इस लिस्ट में जानें इस साल की बेस्ट हॉलीवुड सीक्वल के बारे में.
2025 में हॉलीवुड की कई फिल्मों ने दुनियाभर में खूब कमाल किया है. कहानी के मामले में इन फिल्मों ने बाजी अपने नाम कर ली. यहां देखें हॉलीवुड की इस साल की बेस्ट सीक्वल फिल्मों की लिस्ट.
1/7

पॉल फेग की 'अ सिंपल फेवर' सात साल पहले रिलीज हुई थी. अब 2025 में इस हिट फिल्म के सीक्वल 'अनदर सिंपल फेवर' को रिलीज किया गया. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद फाइनली एक परफेक्ट कहानी देखने को मिली और ऐसा कहा जा सकता है कि उनका ये इंतजार सफल भी रहा. अनदर सिंपल फेवर में कहानी से लेकर स्टारकास्ट के परफॉर्मेंस तक हर एक चीज बिल्कुल परफेक्ट रही.
2/7

लिस्ट के अगले नंबर पर 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस' है. 16 मई को फिल्म रिलीज होते ही पर्दे पर छा गई और इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कैटलिन सांता जुआना, ब्रेक बैसिंगर, टियो ब्रियोन्स, रिचर्ड हार्मन, अन्ना लोर , ओवेन पैट्रिक जॉयनर, और टोनी टॉड जैसे कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को हिट बना दिया.
Published at : 22 Dec 2025 05:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
मनोरंजन
क्रिकेट

























