एक्सप्लोरर
इंडस्ट्री का ‘हीरो नंबर वन’ था ये एक्टर, फिर इन पांच गलतियों ने बर्बाद कर दिया गोविंदा का करियर
Govinda Career: गोविंदा ना सिर्फ उम्दा एक्टर हैं बल्कि उनकी डांसिंग के भी करोड़ों लोग दीवाने हैं. एक्टर ने 90s में कई सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन गोविंदा का ये करियर ज्यादा साल तक नहीं टिक पाया.
दरअसल कभी हिंदी सिनेमा के अर्श पर रहने वाले गोविंदा को अपने स्टारडम का घमंड हो गया था. इसी घमंड में चूर होकर वो कुछ ऐसा गलतियां कर बैठे कि उनका टॉप करियर पलभर में तबाह हो गया. जानिए क्या है थी एक्चर की वो भूल.....
1/6

गोविंदा की लेटलतीफी – कहा जाता है कि जब गोविंदा सुपरस्टार बन गए थे तो उनके सिर पर घमंड इस कदर चढ़ गया था कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग में देरी से पहुंचने लगे. उनकी ये देरी ना सिर्फ मेकर्स को परेशान करती थी बल्कि गोविंदा के कोस्टार भी एक्टर की इस हरकत से परेशान हो गए थे. यही वजह थी कि उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना ही कम हो गया.
2/6

सलमान खान से झगड़ा – एक दौर था जब बॉलीवुड में गोविंदा और सलमान खान की गहरी दोस्ती होती थी. लेकिन फिर एक्टर की बेटी की वजह से दोनों का रिश्ता खराब हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान गोविंदा की बेटी को फिल्मों में लॉन्च करने वाले थे. लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो गोविंदा नाराजा हो गए. लेकिन सलमान से उनकी ये नाराजगी उनके करियर पर भारी पड़ी.
3/6

डेविड धवन से फाइट – गोविंदा के करियर बर्बाद होने के पीछे की एक वजह गोविंदा का डेविड धवन से झगड़ा भी माना जाता है. हालांकि दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ. इसका खुलासा तो ठीक से कभी नहीं हो पाया. लेकिन जब ये खबरें सामने आने लगी, तभी से डेविड ने एक्टर को काम देना बंद कर दिया.
4/6

गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल – गोविंदा भले ही शादीशुदा हैं. लेकिन फिल्मी करियर के दौरान एक्टर की फिल्मों के साथ-साथ उनके अफेयर्स के भी खूब चर्चे रहे हैं. कहा जाता है कि जब उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'हद कर दी आपने' में काम किया था. तो दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. खबरें तो ये भी है कि एक दिन एक्टर रानी मुखर्जी के साथ होटल में भी पकड़े गए थे. जब ये बात एक्टर की वाइफ को पता चली तो खूब बवाल मचा था. इस बात से भी एक्टर की बॉलीवुड में खूब बदनामी हुई थी.
5/6

गोविंदा का राजनीती में जाना – सालों पहले गोविंदा एक्टिंग छोड़ राजनीति में अपना करियर चमकाने की कोशिश करने लगे थे. लेकिन अभिताभ बच्चन की तरह उनके ये फील्ड रास नहीं आई. वहीं राजनीति में वक्त देने की वजह से गोविंदा का फिल्मी करियर ठप्प पड़ गया.
6/6

बता दें कि अब हाल ही में एक बार फिर गोविंदा ने राजनीति का रुख किया है. एक्टर ने शिवसेना ज्वाइन कर ली है. अब अटकलें लगाई जा रही है कि पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है.
Published at : 28 Mar 2024 06:34 PM (IST)
और देखें























