एक्सप्लोरर
जब 21 की उम्र में गोविंदा ने कर ली थी 75 फिल्में साइन, अगर इस सुपरस्टार की सलाह नहीं मानते तो हो जाते बर्बाद
गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. लेकिन 21 साल की उम्र में उन्होंने 75 फिल्में भी साइन कर ली थी. फिर एक सुपरस्टार की सलाह मानने के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ी थीं.
गोविंदा ने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाए और कई सफल फिल्में भी दीं लेकिन कॉमेडी रोल में जो गोविंदा ने धाक जमाई वो शायद ही कोई और जमा पाया हो. हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर कॉमेडी एक्टर्स में से एक गोविंदा को ‘हीरो नंबर 1’, ‘हद कर दी आपने’, ‘दूल्हे राजा’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में उनके आइकॉनिक रोल के लिए जाना जाता है. अपनी बेदाग कॉमिक टाइमिंग और वाइब्रेंट स्क्रीन प्रेजेंस के चलते गोविंदा 1990 के दशक में एक घरेलू नाम बन गए थे. उन्होंने फिल्म निर्माता डेविड धवन के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन अपने शुरुआती दौर में गोविंदा अगर एक सुपरस्टार की सलाह नहीं मानते तो उनका करियर बर्बाद हो जाता.
1/9

दरअसल मनीष पॉल के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान, गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक कहानी शेयर की थी. गोविंदा ने बताया कि महज 21 साल की उम्र में उन्होंने 75 फिल्में साइन की थीं.
2/9

गोविंदा ने कहा, “मैं फिल्म लाइन में कहां आया, मुझे फिल्म लाइन थमाई गई थी. ऊपर वाले ने फिल्म लाइन दी थी कि भैया इसे संभालिए”
3/9

इस दौरान गोविंदा ने बताया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया तो उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी. गोविंदा ने कहा कि उन्होंने 75 फिल्में साइन कर ली थी.
4/9

गोविंदा ने आगे बताया कि दिवंगत लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार ने उन्हें उनमें से 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी. इसके बाद जब गोविंदा ने उन्हें बताया कि वे तो साइनिंग अमाउंट ले चुके हैं और वे कैसे लौटाएंगे तो दिलीप कुमार ने उन्हें भरोसा देते हुए कहा था कि सब ऊपर वाले पर छोड़ दो वो ही मैनेज करने में मदद करेंगे.
5/9

बाद में दिग्गज अभिनेता की सलाह मानते हुए गोविंदा ने 25 फिल्में छोड़ दी थीं.
6/9

इस दौरान गोविंदा ने ये भी खुलासा किया कि पैक्ड शेड्यूल की वजह से उनकी हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा था. गोविंदा ने बताया कि वह सेट पर बार-बार बीमार पड़ जाते थे और उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था.
7/9

गोविंदा ने ये भी बताया कि लगातार शूटिंग शेड्यूल के कारण एक बार उन्हें 16 दिनों तक नींद नहीं आई थी. इन चुनौतियों के बावजूद, गोविंदा का अपनी कला के प्रति समर्पण कभी कम नहीं हुआ.
8/9

बता दें कि गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म लव 86 से अपने करियर की शुरुआत की थी और जल्द ही वे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
9/9

1980 के दशक में गोविंदा की इल्जाम, सदा सुहागन, दादागिरी, दो कैदी, प्यार करके देखो और खुदगर्ज फिल्में खूब हिट रही थीं. 1990 के दशक में, उन्होंने डेविड धवन के साथ एक कॉमेडी आइकन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की और कई शानदार फिल्मों के जरिये दर्शकों को खूब एंटरनेट किया. गोविंदा आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे.
Published at : 13 Aug 2024 09:26 AM (IST)
Tags :
Govinda. Entertainment Newsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























