एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
पूर्व पति भरत तख्तानी संग परमार्थ निकेतन पहुंचीं Esha Deol ने की गंगा आरती, तलाक के बाद हंसती-खिलखिलाती दिखीं
Esha Deol with Ex Husband Bharat: ईशा देओल को पूर्व पति भरत तख्तानी के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान ईशा काफी खुश नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वो पूर्व पति भरत तख्तानी के साथ नजर आईं.
1/7

ईशा भरत के साथ परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) पहुंचीं. यहां उन्होंने गंगा आरती की.
2/7

ईशा को येलो कलर के सूट में देखा गया. वो भक्ति में लीन नजर आईं. पूर्व पति संग ईशा खुश दिख रही थीं.
3/7

तलाक के बाद पहली बार ईशा को भरत के साथ देखा गया. दोनों को साथ में देख सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या दोनों फिर से साथ आ गए हैं?
4/7

पूज्य स्वामी नाम के सोशल मीडिया हैंडल पर ईशा और भरत की साथ में तस्वीरें शेयर की गईं. ईशा और भरत साथ में पूजा करते दिखे.
5/7

सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'बॉलीवुड एक्ट्रेस धर्मेंद्र जी और हेमा मालिनी जी की सुपुत्री ईशा देओल तख्तानी अपने पति श्री भरत तख्तानी संग परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पहुंचीं. मां गंगा जी की आरती में सहभाग कर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया.
6/7

बता दें कि ईशा और भरत ने 29 जून 2012 को शादी की थी. उनकी शादी मुंबई में हुई थी.
7/7

दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स हैं. एक बेटी का नाम राध्या है और एक बेटी का नाम मिराया है. इसी साल फरवरी में दोनों ने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी.
Published at : 29 Jun 2025 09:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व
विश्व


























