एक्सप्लोरर
Directors Hide Their Wives: '3 Idiots', 'Gangster' से लेकर 'Sooryavanshi'...फेमस फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर्स की पत्नियां क्यों मीडिया से रहती हैं दूर?
रोहित शेट्टी-्अनुराग बासु-मंजीत लांबा-तानी, माया मोरे (फाइल फोटो)
1/5

Directors Hide Their Wives: बॉलीवुड में जहां लगभग हर कपल लाइमलाइट में रहना पसंद करता है, वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें अपने पति के साथ अवॉर्ड फंक्शन, पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स में जाना कुछ खास पसंद नहीं हैं. वो पर्दे के पीछे एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. तो चलिए जानते है ऐसे कुछ फेमस डायरेक्टर्स के बारे में, जो अपनी पत्नियों से बेशुमार प्यार तो करते हैं लेकिन मीडिया और पैपराजी से कोसो दूर हैं.
2/5

अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor):'द रॉक ऑन' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने 2015 में स्वीडिश एक्ट्रेस और मॉडल प्रज्ञा यादव से शादी कीं. प्रज्ञा ने हवा हवाई में लीड रोल किया था, लेकिन एक्ट्रेस होने के बावजूद वो प्राइवेसी मेंटेन करती हैं और कभी पति के साथ पार्टिज और इवेंट्स में कम ही दिखती हैं.
Published at : 15 Nov 2021 07:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























