एक्सप्लोरर
Deadpool And Wolverine: बूढ़ा हो चुका है 'वूल्वरिन! 55 साल की उम्र में 'डेडपूल' जैसी तेजी लाना था बेहद मुश्किल, ह्यू जैकमैन ने बताया अपना दर्द
Deadpool And Wolverine: फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन जुलाई में रिलीज होने जा रही है. ह्यू जैकमैन फिर से वूल्वरिन के रोल में दिखेंगे. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने अपने किरदार को लेकर खुलासा किया है
हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. हॉलीवुड के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में एक बार फिर से मशहूर एक्टर ह्यू जैकमैन वूल्वरिन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने अपने किरदार पर खुलकर बात की है.
1/7

ह्यू जैकमैन के लिए इस फिल्म में काम करना आसन नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि मैं स्वाभाविक रुप से पतला हूं. हालांकि एक्टर को फिल्म के लिए अपने आपको बदलना पड़ता है. उन्होंने बताया कि खाने के साथ तालमेल बैठाना उनके लिए मुश्किल काम था.
2/7

हाल ही में जैकमैन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ''इस किरदार में वापस आना मेरे लिए वास्तव में मजेदार और रोमांच से भरपूर था. मेरा शरीर शुरुआत में थोड़ा दर्द कर रहा था, लेकिन मैं इस बात को लेकर रोमांचित था कि मेरा शरीर अभी भी इस तरह के किरदार के लिए प्रतिक्रिया दे रहा था. मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे मस्तिष्क के लिए कितना अच्छा था.''
Published at : 03 Jun 2024 04:08 PM (IST)
और देखें

























