एक्सप्लोरर
Deadpool And Wolverine: बूढ़ा हो चुका है 'वूल्वरिन! 55 साल की उम्र में 'डेडपूल' जैसी तेजी लाना था बेहद मुश्किल, ह्यू जैकमैन ने बताया अपना दर्द
Deadpool And Wolverine: फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन जुलाई में रिलीज होने जा रही है. ह्यू जैकमैन फिर से वूल्वरिन के रोल में दिखेंगे. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने अपने किरदार को लेकर खुलासा किया है
हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. हॉलीवुड के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में एक बार फिर से मशहूर एक्टर ह्यू जैकमैन वूल्वरिन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने अपने किरदार पर खुलकर बात की है.
1/7

ह्यू जैकमैन के लिए इस फिल्म में काम करना आसन नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि मैं स्वाभाविक रुप से पतला हूं. हालांकि एक्टर को फिल्म के लिए अपने आपको बदलना पड़ता है. उन्होंने बताया कि खाने के साथ तालमेल बैठाना उनके लिए मुश्किल काम था.
2/7

हाल ही में जैकमैन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ''इस किरदार में वापस आना मेरे लिए वास्तव में मजेदार और रोमांच से भरपूर था. मेरा शरीर शुरुआत में थोड़ा दर्द कर रहा था, लेकिन मैं इस बात को लेकर रोमांचित था कि मेरा शरीर अभी भी इस तरह के किरदार के लिए प्रतिक्रिया दे रहा था. मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे मस्तिष्क के लिए कितना अच्छा था.''
3/7

आगे वे कहते हैं कि, ''मुझे बहुत खाना पड़ा. मैं स्वाभाविक रूप से पतला हूं. किरदार के लिए आकार पाना मेरे लिए सबसे कठिन रहा. यही वह चीज थी, जिससे मुझे परेशानी हुई.'' जैकमैन के अलावा उनके कोएक्टर और डेडपूल के किरदार में नजर आने वाले रयान रेनॉल्ड्स ने भी अपनी बात रखी.
4/7

उन्होंने जैकमैन की तारीफ में कहा, ''स्टंट के दौरान मुझे आपकी कड़ी मेहनत देखने को मिली. यह पहली बार था जब मैंने देखा कि जब आप एक्शन मूवी कर रहे होते हैं तो गाने और डांस की पृष्ठभूमि कितना मूल्यवान होती है. आपने उन फाइट सीन को तेजी और आत्मविश्वास के साथ पूरा किया. ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. मुझे परवाह नहीं है कि आप 25, 35, 45 या 55 साल के थे, लेकिन आपकी रफ्तार बिजली जैसी तेज थी.''
5/7

एक दिन में 8,000 कैलोरी का खाना खाते थे ह्यू- इस फिल्म के लिए जैकमैन का डाइट प्लान पूरी तरह से अलग था. 6 मार्च 2023 को अपने एक्स हैंडल से उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, ''बल्किंग, जीवन में एक दिन. मुझे स्वस्थ रहने और ठीक से खाने में मदद करने के लिए शेफ मारियो का शुक्रिया. बिकमिंग वूल्वरिन अगेन.'' इस फोटो में चिकन, चावल, मीठे आलू आदि नजर आ रहे हैं.
6/7

डेडपूल 2 और डेडपूल भी रही थी सफल- इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म डेडपूल 2 (Deadpool 2) और साल 2016 में आई डेडपूल भी काफी सफल रही थी. डेडपूल 2 के निर्देशक डेविड लीच जबकि डेडपूल के निर्देशक टीम मिलर थे.
7/7

26 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म- ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स की यह मचअवेटेड फिल्म भारत में 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि इसका निर्देशन शॉन लेवी ने किया है.
Published at : 03 Jun 2024 04:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स






















