एक्सप्लोरर
संडे की कमाई में 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने अजय देवगन को धो डाला, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म ने कई लेटेस्ट रिलीज इंडियन फिल्मों को धूल चटा दी है. यहां तक कि अजय देवगन की फिल्म भी इस मूवी के आगे टिक नहीं पा रही है.
हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' दुनियाभर में ही नहीं भारत में भी धमाल मचा रही है. ये फिल्म 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी तब से ये भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. मार्वल यूनिवर्स की ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. संडे को तो इस फिल्म ने अजय देवगन स्टारर लेटेस्ट रिलीज औरों में कहां दम था को भी बुरी तरह धो दिया.
1/9

'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को शॉन लेवी ने डारेक्ट किया है. फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन शामिल हैं. ये फिल्म चार भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.
2/9

'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ये फिल्म भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसी के साथ ये मार्वल यूनिवर्स की ये फिल्म इस साल भारत में ऐसा करने वाली हॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म बन चुकी है.
Published at : 05 Aug 2024 01:45 PM (IST)
और देखें

























