एक्सप्लोरर
OTT Releases in May 2023: 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' से लेकर 'ताज 2' तक, मई में ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज करेंगी धमाल
OTT Releases in May 2023: हर महीने ओटीटी पर कुछ खास का इंतजार करने वाले लोगों के लिए ये महीना अच्छा साबित होने जा रहा है. इस महीने ओटीटी पर अच्छी खासी वेब सीरीज की बारिश होने वाली है.
मई में रिलीज होने वाली ओटीटी सिरीज और फिल्में
1/7

क्वीन चार्लोट: ब्रिजर्टन स्टोरी नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो ब्रिजर्टन का प्रीक्वल स्पिन-ऑफ है. ये प्रीक्वल एक्टर गोल्डा रोशेवेल द्वारा निभाए गए रोल क्वीन चार्लोट की कहानी पर केंद्रित है. ब्रिजर्टन में, रानी चार्लोट को एक धूर्त महिला के रूप में दिखाया गया है जो अपने राज्य में होने वाली हर गपशप को जानना चाहती है, लेकिन किसी दूसरी कहानी से अलग सिर्फ लव स्टोरी में दिलचस्पी रखती हैं. प्रीक्वल में दिखाया जाएगा कि कैसे क्वीन शार्लोट सत्ता में आईं और किंग जॉर्ज से युवा रानी की शादी कैसे हुई. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 4 मई को रिलीज होगी.
2/7

होमी अदजानिया की सास बहू और फ्लेमिंगो में कई दिलचस्प किरदार हैं, जिसमें डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार शामिल जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं. ये वेब सीरीज 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.
Published at : 02 May 2023 01:31 PM (IST)
और देखें

























