एक्सप्लोरर
Vidya Malvade Birthday Special: आजकल क्या कर रही हैं 'चक दे गर्ल' विद्या मालवडे, तस्वीरें देख खूबसूरती पर हो जाएंगे फिदा
Vidya Malvade Birthday Special: विद्या मालवडे ने कई फिल्में कीं लेकिन उनकी बेस्ट फिल्म 'चक दे इंडिया' है. आज विद्या अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में एक खास फिल्म की लेकिन आज के समय में वो फिल्मों के साथ वेब सीरीज पर भी फोकस की हैं. विद्या को ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज में काफी पसंद किया जाता है.
1/8

साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया शारुख खान के करियर की बेमिसाल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वुमन हॉकी टीम के शाहरुख कोच होते हैं. इन वुमन खिलाड़ियों में विद्या मालवडे ने भी खास भूमिका निभाई थी.
2/8

2 मार्च 1973 को विद्या मालवडे का जन्म एक साधारण मराठी परिवार में हुआ. बचपन से ही विद्या फिल्मों में काम करना चाहती थीं और शुरुआती दिनों में उन्होने मॉडलिंग भी की.
Published at : 02 Mar 2024 10:47 AM (IST)
और देखें






















