एक्सप्लोरर
बॉबी देओल को बॉलीवुड में पूरे हुए 30 साल, पैपराजी संग सेलिब्रेट किया ये स्पेशल मूमेंट
Bobby Deol's Work Anniversary: बॉबी देओल को आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो चुके हैं. फैंस संग इस खुशखबरी को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपना ये माइलस्टोन पैप्स के साथ भी सेलिब्रेट किया.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने आज यानी 6 अक्टूबर से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब इंडस्ट्री में उन्हें 30 साल पूरे हो चुके हैं. इस खुशी के मौके को उन्होंने पैप्स संग धूमधाम से सेलिब्रेट किया है.
1/7

1995 में बॉबी देओल ने अपनी फिल्म 'बरसात' से बोलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. अब देखते ही देखते ही फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. पहले तो उन्होंने ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी.
2/7

इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें अभिनेता ने पैप्स के साथ जमकर पोज देते हुए कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. उन्होंने अपना ये स्पेशल अचीव्मेंट आज पैपराजी के साथ भी सेलिब्रेट किया. इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
3/7

उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' का सिग्नेचर पोज करते हुए पैप्स के साथ पिक्चर्स क्लिक करवाएं, जिन्हें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. यूजर्स बॉबी देओल के इस जेस्चर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
4/7

इस खास मौके पर बॉबी देओल का कैजुअल अंदाज देखा गया. रेड और वाइन स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ अभिनेता ने डेनिम जीन्स कैरी किया था. 56 साल की उम्र में भी उनकी ऐसी पर्सनैलिटी और फिटनेस देख लोग हैरान रह जाते हैं.
5/7

पिछले 30 सालों से अभिनेता लगातार अपने फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं. इस जर्नी में बॉबी देओल सफल भी हुए तो वहीं उन्हें ऐसे वक्त से भी गुजरना पड़ा जब उनके करियर में सिर्फ डाउनफॉल ही चलता गया.
6/7

'बरसात' से डेब्यू करने के बाद बॉबी देओल ने 'सोल्जर', 'बादल', 'यमला पगला दीवाना' और 'गुप्त' जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन एक मोड़ ऐसा आया जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटती गई और उन्हें काम मिलना बंद हो गया.
7/7

लेकिन उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त वापसी कर अपने नाम का डंका एक बार फिर बजाया. इतना ही नहीं 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में काम कर ओटीटी पर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हाल ही में उन्हें बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया.
Published at : 06 Oct 2025 10:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























