एक्सप्लोरर
प्यार के लिए बदल लिया जेंडर, लेकिन पति निकला धोखेबाज, पैसों और प्रॉपर्टी के था पीछे, छलका दर्द
कई ऐसे सेलेब्स हैं जो प्यार में धर्म बदलते हैं और फिर शादी करते हैं. लेकिन हम एक ऐसे सेलेब की बात कर रहे हैं जिन्होंने प्यार में जेंडर तक बदल लिया, इसके बावजूद उन्हें पति ने धोखा दिया.
प्यार अंधा होता है यूं ही नहीं कहा गया..क्योंकि धर्म तो छोड़ों कुछ लोग तो जेंडर तक बदल लेते हैं. ऐसे में कुछ की शादी चलती है तो कुछ धोखे का शिकार होते हैं.
1/8

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग के साथ हुआ है. उनकी पर्सनल लाइफ काफी दर्दनाक रही है.
2/8

हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई राज खोले.उन्होंने बताया कि जिसके लिए जेंडर चेंज करवाया, वहीं उन्हें धोखा देकर चला गया.
3/8

मुझे उसने फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी और खुद को कॉन्ट्रैक्टर बताया. उसने जो भी कुछ बोला था वो झूठ था. वो एक कॉनमैन था.
4/8

जब मुझे उससे प्यार हुआ उसके बाद पता चला कि वो छलावा कर रहा था.अपने प्यार को साबित करने के लिए मैंने शरीर के अंग को कटवा दिया लेकिन उसने मेरा यूज किया.
5/8

अपने आप को बदला, खुद के वजूद को बदल दिया. इससे बड़ी कुर्बानी और क्या होगी.मेरी वजह से मेरे पापा को काफी ताने सुनने पड़े.लोग कहते थे आपके लड़के ने तो शादी कर ली वो भी लड़के से.
6/8

बॉबी डार्लिंग ने कहा कि मैंने उसके लिए सबकुछ किया और वो मेरे पैसों और प्रॉपर्टी के पीछे था. मैंने शादी की ही क्यों, अपने शरीर तक को बदल लिया.
7/8

जब तलाक हुआ तो सबने मुझे अकेला छोड़ दिया. शायद यही मेरे कर्मों की सजा थी, मैंने अपने पेरेंट्स को काफी दुख दिया था.
8/8

मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा. लेकिन, मैं ऐसी ही पैदा हुई थी आखिर कर क्या सकती थी.
Published at : 01 Jul 2025 05:35 PM (IST)
Tags :
Bobby Darlingऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























