एक्सप्लोरर
Farah Khan Birthday: चंकी पांडे पर था क्रश तो उनकी पत्नी से कर ली थी दोस्ती, फिर आठ साल छोटे शख्स को फराह खान ने बनाया जीवनसाथी
इश्क में इंसान की हालत कई बार ऐसी हो जाती है कि उसे खुद भी पता नहीं चलता कि वह क्या कर रहा है. कुछ ऐसा ही हाल फराह खान का भी हुआ है. उनके 58वें जन्मदिन पर हम आपको उनके एक किस्से से रूबरू कराते हैं.
फराह खान (Image Credit: @farahkhankunder Instagram)
1/6

9 जनवरी 1965 के दिन जन्मी फराह खान को बचपन से ही घर में सिनेमा का माहौल मिला. उनके पिता कामरान खान स्टंटमैन और फिल्म निर्माता रहे. वहीं, मां मेनका ईरानी चाइल्ड एक्टर हनी ईरानी और डेजी ईरानी की बहन हैं.
2/6

अक्सर कहा जाता है कि इश्क जब परवान चढ़ता है तो इंसान को खुद का अंदाजा ही नहीं लग पाता है. कुछ ऐसा ही हाल फराह का भी हुआ था और यह किस्सा उन्होंने खुद बयां किया था.
Published at : 09 Jan 2023 07:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
























