एक्सप्लोरर
इस संगीतकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ी थी जंग, फिर अपने ही बर्थडे पर दान कर दी जिंदगी भर की कमाई
उन्होंने विश्व युद्ध लड़ा और दुश्मनों के दांत खट्टे किए. इसके बाद संगीत की दुनिया में कदम रखा और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बात हो रही है मशहूर संगीतकार खय्याम की.
मोहम्मद जहूर खय्याम (Image Credit: Khayyam Fan Page)
1/6

18 फरवरी 1927 के दिन जन्मे खय्याम का पूरा नाम मोहम्मद जहूर हाशमी है. वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
2/6

बताया जाता है कि जब द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ा तो सेना में भर्ती शुरू हो गईं. ऐसे में खय्याम ने भी सेना जॉइन कर ली और उस जंग में हिस्सा भी लिया. हालांकि, दो साल बाद ही उन्होंने आर्मी छोड़ दी.
Published at : 18 Feb 2023 01:25 PM (IST)
और देखें

























