एक्सप्लोरर
Sonam Kapoor London House: सोनम के लंदन वाले घर में ट्रेडिशनल लुक देने के लिए दीवारों पर की गई है कमाल की पेंटिंग, देखिए तस्वीरें
सोनम कपूर
1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को फैशन आइकॉन माना जाता है. फैन्स उनके ड्रेसिंग सेन्स के कायल है. हर लुक में वो कहर ढाहाते हुए नजर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम को जितना खुद सजना पसंद है उतना ही वो अपने घर को भी सजाकर रखती है. आज हम इस रिपोर्ट में आपको सोनम के लंदन वाले घर की सैर करवाने जा रहे हैं. जिसे देखकर आप तारीफ करें बिना रह नहीं पाएंगे......
2/9

सोनम ने अपने लिंविंग रूम से नेचर से इंस्पायर्ड पेंटिग करवा रखी है. जो उनके घर को बेहतरीन लुक दे रही है. इसके साथ ही उहोंने इसमें डार्क ग्रीन कलर के वुडन अलमारी रखी है. वहीं लिंविंग रूम को जो सबसे ज्यादा सुंगर बना रहा है. वो इसके ठीक बीच में लगा बड़ा सा झूमर है.
Published at : 26 Jul 2021 07:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























