एक्सप्लोरर
Box Office Collection Day 3: 'भूल भुलैया 3' पर भारी पड़ रही 'सिंघम अगेन', जानें- कितने करोड़ से चल रही आगे
Box Office Collection Day 3:बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन और हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' धमाल मचा रही हैं. हालांकि अजय की फिल्म कार्तिक आर्यन की मूवी पर भारी पड़ रही है.

इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. चलिए यहां जानते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आगे चल रही है.
1/10

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला.
2/10

‘सिंघम अगेन’ की ओपनिंग काफी शानदार रही थी. फिल्म ने 43.5 करोड़ से खाता खोला था. इसी के साथ ये फिल्म अजय देवगन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है.
3/10

अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म अपनी दोनों प्रीक्वल ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ से ज्यादा शानदार परफॉर्म कर रही है. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर 42.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.
4/10

वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने 35 करोड़ का कारोबार किया.
5/10

इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसकी तीन दिनों की कुल कमाई 121.00 करोड़ रुपये हो चुकी है.
6/10

वहीं हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 को भी दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है फिल्म में कार्तिक आर्यन के रूह बाबा और विद्या बालन के मंजुलिका के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हो रही है. हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में सिंघम अगेन से थोड़ा पीछे चल रही है.
7/10

भूल भुलैया 3 के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 35.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसी के साथ ये फिल्म भी कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन चुकी है. फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.23 फीसदी के साथ 37 करोड़ का कारोबार किया.
8/10

वहीं तीसरे दिन यानी संडे को सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने 33.5 करोड़ का कारोबार किया है.
9/10

इसी के साथ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भी तीन दिनो में शतक जड़ चुकी है और इसके तीन दिनों का कुल कलेक्शन 106 करोड़ रुपये है.
10/10

हालांकि भूल भुलैया 3 कमाई के मामले में सिंघम अगेन से 14 करोड़ रुपये के अंतर के साथ पीछे चल रही है. अब देखने वाली बात होगी कि कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की फिल्में चौथे दिन यानी मंडे को कैसा परफॉर्म करती हैं.
Published at : 04 Nov 2024 10:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट