एक्सप्लोरर
श्रेयस तलपड़े से महेश मांजरेकर तक,अतुल परचुरे को अंतिम विदाई देने पहुंचे तमाम सेलेब्स , चेहरे पर मायूसी और आंखों में दिखी नमी
Atul Parchure Funeral: कपिल शर्मा शो फेम अतुल परचुरे ने बीते दिन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. वहीं एक्टर के निधन से टीवी जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी मातम पसरा है.
'जागो मोहन प्यारे', 'माजा होशील ना' और 'होनर सून मी हे घरची' जैसे कई सीरियल और फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था. वे पिछले कुछ सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. हालांकि वह बीमारी से ठीक हो गए थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी. वहीं रिहर्सल खत्म करने के बाद वह 'सूर्याची पिल्लै' नाम के एक ड्रामा में काम करने वाले थे लेकिन परफॉर्मेंस से ठीक पांच दिन पहले वह बीमार पड़ गए. डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी और 14 अक्टूबर को एक्टर ने अंतिम सांस ली. वहीं आज, 15 अक्टूबर को शिवाजी पार्क श्मशान में एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परचुरे को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम सेलेब्स पहुंचे.
1/7

अतुल परचुरे के अंतिम दर्शनों के लिए बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी पहुंचे थे.इस दौरान एक्टर काफी मायूस दिखे.
2/7

अभिनेत्री प्रिया बापट भी अतुल परचुरे को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था.
Published at : 15 Oct 2024 01:37 PM (IST)
और देखें























