एक्सप्लोरर
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने क्यों रखा बेटी का नाम Vamika? जानें क्या है इसका धार्मिक मतलब
Anushka Sharma Daughter: बी-टाउन में फैंस के मोस्ट फेवरेट कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. आज हम आपको वामिका के नाम का मतलब बता रहे हैं.
अनुष्का शर्मा बेटी वामिका कोहली
1/6

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी सेलिब्रिटी दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चित प्रेम कहानियों में शुमार है. दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे और साल 2021 में दोनों के घर एक नन्ही परी आई. दोनों ने अपनी बिटिया का नाम भी बेहद अलग और कुछ खास रखा. अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. क्या है वामिका का अर्थ और क्यों इस सेलिब्रिटी कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा. आज आपको बताएंगे.
2/6

वामिका नाम महादेवी दुर्गा से जुड़ा है. वामिका देवी दुर्गा के लिए एक विशेषण है. इसका अर्थ होता है कि खुद के बाईं ओर भगवान शिव. वामिका का मतलब शिव भी होता है. वामिका का अर्थ इंसान के स्वभाव से भी जुड़ा होता है.
Published at : 11 Jan 2024 10:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























