एक्सप्लोरर
अनन्या पांडे का सिजलिंग अवतार चर्चा में, डीपनेक टाइट फिटेड आउटफिट में लगीं बला की हसीन
Ananya Panday : अनन्या पांडे हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं. इस दौरान उनके स्टाइलिश अवतार ने सबका ध्यान खींचा. वायरल तस्वीरों में देखें ग्लैमरस लुक.
अनन्या पांडे का स्टाइल और फैशन में कोई मुकाबला नहीं है. हर बार वो अपने स्टनिंग लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर ही देती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने इन्हीं स्टाइलिश लुक्स से सबकी निगाहे अपनी ओर खींची हैं. यहां देखें लेटेस्ट फोटोज.
1/7

अनन्या पांडे का नाम उन यंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जो अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. हर एक आउटफिट में हसीना बिल्कुल बला की खूबसूरत लगती हैं.
2/7

इंडियन हो या मॉडर्न अनन्या पांडे का हर एक आउटफिट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है और फैंस के बीच स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है. पोस्ट शेयर करने के चंद मिनटों में ही अभिनेत्री की तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल मचाने लगती हैं.
3/7

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. हाल ही में अनन्या पांडे जी क्यू इवेंट का हिस्सा बनीं. जहां उनके ग्लैमरस लुक्स ने सबका ध्यान खींच लिया. बता दें, इस इवेंट में उनके कजिन अहान पांडे को जी क्यू मेन ऑफ द ईयर से सम्मानित भी किया गया.
4/7

अब बात करें अनन्या पांडे के लुक की तो उनका अंदाज इतना ग्लैमरस है कि कोई भी उनका ऐसा लुक देख उनपर लट्टू हो जाएगा. हर एक तस्वीर में आपको बॉलीवुड के इस उभरते हुए सितारे की खूबसूरती ही देखने मिलेगी.
5/7

एक्ट्रेस ने काफी यूनिक आउटफिट कैरी किया है. इसका अपर पार्ट डीप नेक के साथ टाइट फिटेड भी है. इसमें नेट फैब्रिक लगा है और साथ ही वाइट स्टोंस से डिजाइन भी बने हैं. वहीं इस आउटफिट के लोअर बॉडी को फ्लोई रखा गया है जो उनके फिगर को परफेक्टली फ्लॉन्ट कर रहा है.
6/7

अपने आउटफिट को थोड़ा भीड़ से अलग दिखाने के लिए अनन्या पांडे ने सेम कलर का कोट भी कैरी किया है. स्टेटमेंट इयरिंग्स और शाइनी मेकअप के साथ अभिनेत्री ने ये लुक कंप्लीट किया.
7/7

वर्कफ्रंट पर गौर करें तो अनन्या पांडे इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर बिजी हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
Published at : 30 Nov 2025 09:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























