एक्सप्लोरर
IN PICS: 6 महीने के बेटे के साथ घर में इस तरह खुद को फिट रख रही हैं एमी जैक्सन
1/10

(सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम @iamamyjackson)
2/10

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि कैसे घर में ही बिना ज्यादा चीजों के वो फिट रह सकते हैं.
3/10

एमी अक्सर फैंस के साथ कभी सीढ़ियों तो कभी अन्य घरेलू चीजों की मदद से एक्सरसाइज करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
4/10

ऐसे में अमेरिकन-बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने फैंस के लिए खास फिटनेस रूटीन लेकर आई हैं.
5/10

कोरोना वायरस के चलते इस समय आधी से ज्यादा दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं और सभी अपने घरों में हैं.
6/10

लॉकडाउन के चलते जिम बंद हैं ऐसे में वो अपने 6 महीने के बेटे के साथ खुद को फिट रखने की कोशिश करती दिख रही हैं.
7/10

साथ ही एमी अपने फैंस को भी इसके लिए इंस्पायर करती नजर आ रही हैं.
8/10

एमी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो टॉयलेट पेपर रोल की मदद से एक्सरसाइज करने की टिप्स दे रही हैं.
9/10

आपको बता दें कि एमी जैक्सन का 6 महीने का बेटा है. जिसे उन्होंने शादी से पहले जन्म दिया था.
10/10

इसी के साथ उन्होंने सीढ़ियों की मदद से एक्सरसाइज करने की टिप्स भी दी.
Published at :
और देखें























