एक्सप्लोरर
फेस्टिव सीजन में आलिया भट्ट की साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ
Alia’s Saree Inspiration: आलिया भट्ट की साड़ी कलेक्शन फेस्टिव सीजन के लिए एक बेहतरीन स्टाइल गाइड हो सकती है. उनकी साड़ियाँ ट्रेडिशनल खूबसूरती और मॉडर्न ग्रेस का मेल हैं.
रंग-बिरंगे शेड्स, कढ़ाई और क्लासी ड्रेप्स आलिया की साड़ी स्टाइल को खास बनाते हैं. आलिया का यह कलेक्शन एलीगेंस और टाइमलेस अपील से भरा है, जो हर मौके पर तारीफें दिलाता है. आप भी फेस्टिव सीजन में आलिया के साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
1/10

आलिया ने इस तस्वीर में हॉट पिंक साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है, जो उन्हें एक मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक दे रहा है. मिनिमल मेकअप, ओपन वेवी हेयर, सिल्वर रिंग, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और छोटी काली बिंदी इस पूरे लुक में इंडियन टच ऐड कर रही है.
2/10

आलिया ने इस लुक में ट्रेडिशनल और रॉयल अंदाज़ रखा हैं. उन्होंने रेड और ब्लू कॉम्बिनेशन वाली भारी अजरख प्रिंट साड़ी पहनी है, जिस पर इंट्रिकेट डिज़ाइन और गोल्डन डिटेलिंग है. खुले बाल, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सिंपल मेकअप उनके पूरे लुक को बैलेंस कर रहा है.
Published at : 02 Sep 2025 02:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























