एक्सप्लोरर
इन फिल्मों में रातों-रात रिप्लेस हुए थे स्टार्स, लिस्ट में श्रद्धा कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम है शामिल
Stars who replaced overnight: कई बार ऐसा सुनने में आता है कि फिल्मों से किसी एक्टर या एक्ट्रेस को हटा दिया गया. फिर उनकी जगह कोई और आ गया. ऐसा कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के साथ भी हो चुका है.
फिल्मों में अक्सर मेकर्स दूसरे सितारों को लेना पसंद करते हैं लेकिन बाद में किसी ना किसी वजह से दूसरे सितारे को कास्ट करना पडता है. ऐसा ही कई सितारों के साथ हो चुका है.
1/7

डीएनए के मुताबिक, एक्ट्रेस करीना कपूर को फिल्म कहो ना प्यार में ऋतिक रोशन के साथ लॉन्च किया जाना था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और करीना की जगह अमीषा पटेल ने ले ली थी.
2/7

डीएनए के मुताबिक, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बापोयिक से हटा दिया गया था. उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने फिल्म पूरी की थी.
3/7

डीएनए के मुताबिक, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को फिल्म चलते चलते से प्रोड्यूसर शाहरुख खान ने सलमान खान के कारण हटाया था. वहीं फिल्म वीर-जारा से भी ऐश्वर्या को प्रीति ने रिप्लेस किया था.
4/7

डीएनए के मुताबिक, एक्टर सोनू सूद ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को साइन किया था. लेकिन कुछ अनबन हुई और सोनू की जगह मोहम्मत जीशान अय्युब ने काम किया था.
5/7

डीएनए के मुताबिक, फिल्म साया में कैटरीना कैफ की जगह भी तारा शर्मा ने ले ली थी. कैटरीना उस फिल्म में फिट बैठ गई थीं लेकिन कुछ अनबन के कारण कैटरीना ने फिल्म छोड़ दी थी.
6/7

डीएनए के मुताबिक, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड से हटाया गया था. उन्होंने फिल्म साइन भी की थी लेकिन बाद में उनकी जगह अर्जुन कपूर ने ली.
7/7

डीएनए के मुताबिक, अमीषा पटेल की जगह करीना कपूर और ईशा देओल ने भी कई फिल्मों में की है. अमीषा के हाथ से कई बड़ी फिल्म निकली हैं.
Published at : 26 Aug 2024 09:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























