एक्सप्लोरर
Mithun Chakraborty की फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस कहां हो गईं गुम? 90's में की थीं कई सुपरहिट फिल्में
Rambha Debut Movie: 90's के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन समय के साथ शादी की और इंडस्ट्री छोड़ दी. उनमें से एक रंभा भी हैं जो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हैं.
साल 1995 में एक्ट्रेस रंभा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म जल्लाद से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं.
1/10

एक्ट्रेस रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी यीदी है जिनका जन्म 1976 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम रंभा कर लिया. रंभा एक तेलुगु फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं.
2/10

रंभा की स्कूलिंग विजयवाड़ा से ही हुई और स्कूल टाइम से ही वो प्लेज किया करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एनुअल फंक्शन में रंभा ने देवी का रोल प्ले किया था. उस फंक्शन में डायरेक्टर हरिहरन पहुंचे जो रंभा की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए.
Published at : 10 Feb 2024 06:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























