एक्सप्लोरर
कॉन्डम टेस्टर के रोल में नजर आएंगी Rakul Preet Singh, एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी बोल्ड फिल्म
कॉन्डम टेस्टर की भूमिका में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह
1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अभी अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. फैन्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रकुल की फिल्म सोशल कॉमेडी होगी.
2/7

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'रकुल ने खुद अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. ये एक सोशल कॉमेडी है, एक तरह से आयुष्मा खुराना की लाइन ही होगी. ये अब तक के प्रोजेक्ट्स से अलग होगा क्योंकि इसमें रकुल प्रीत सिंह का रोल भी अलग है.'
3/7

रकुल प्रीत सिंह अपने इस प्रोजेक्ट में कॉन्डम टेस्टर की भूमिका निभाएगी. जी हा, आपने सही सुना इस पिल्म में रकुल का रोल एक सेक्सीक्यूटिव का होगा.
4/7

जिन लोगों ये नहीं पता कि आखिर कॉन्डम टेस्टर क्या होता है. उन्हें बता दें कि बड़ी कॉन्डम निर्माता कंपनियां 18 साल की अधिक उम्र के लोगों को पेरोल पर रखती है, जिनका काम इंटीमेसी के दौरान कॉन्डम की ड्यूरेबिलिटी चेक करना होता है.
5/7

ये प्रक्रिया कॉन्डम बनाने वाली कंपनियां अपने हर नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले करती हैं और उनके फीडबैक के आधार पर ही प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा जाता है.
6/7

सूत्रों ने बताया कि ये एक ड्रामा फिल्म होगी जिसका उद्देश्य कॉन्डम के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. आज भी भारतीय कॉन्डम खरीदने और इस पर बात करने से कतराते हैं. इसी आधार पर फिल्म की लाइन तय की गई है.
7/7

रकुल ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही हां कर दी थी. RSVP के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग हालात सामान्य होते ही शुरू हो जाएगी और समय के अंदर ही फिल्म की शूटिंग खत्म करने की योजना बनाई गई है.
Published at : 26 Apr 2021 02:44 PM (IST)
और देखें






















