एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: सैफ अली खान नहीं आमिर खान होते 'ओमकारा' के लंगड़ा त्यागी, फिर क्यों एक्टर के हाथ से निकला ये खूंखार किरदार ?
Bollywood Kissa:आपने फिल्म 'ओमकारा' तो जरूर देखी होगी. फिल्म में सैफ अली खान ने 'लंगड़ा त्यागी' का दमदार रोल निभाया था. जिसको दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. आज हम इसी से जुड़ा एक किस्सा लाए हैं.
बॉलीवुड की माफिया फिल्मों का जब भी जिक्र किया जाता है, ‘ओमकारा’ को हमेशा उम्दा फिल्म के तौर पर याद किया जाता है. इस फिल्म ने ना सिर्फ बेहद शानदार तरीके से छोटे शहरों की राजनीति और माफिया गैंग्स की कार्यशैली को पर्दे पर उकेरा था बल्कि इसे दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा था. दिग्गज एक्टर्स की शानदार अदाकारी से सजी इस फिल्म को विशाल ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के तमाम किरदारों में लंगड़ा त्यागी के किरदार को आज भी दर्शक अच्छा खासा पसंद करते हैं. सैफ अली खान ने इस किरदार को बेहद शानदार तरीके से पर्दे पर जिंदा किया था बल्कि इससे उनके करियर को भी नया बूस्ट मिला था. लेकिन मजेदार बात ये कि सैफ अली खान इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद कभी थे ही नहीं.
1/6

दरअसल डायरेक्टर विशाल ने ओमकारा के लंगड़ा त्यागी के किरदार के लिए सबसे पहले सुपरस्टार आमिर खान को अप्रोच किया था. आमिर खान को भी ये किरदार और फिल्म की स्क्रिप्ट खासी पसंद आई थी. लेकिन इस बीच आमिर खान ने मेकर्स के सामने कुछ ऐसी डिमांड रखी थी कि उन्होंने आमिर खान को फिल्म में लेने से ही पल्ला झाड़ लिया था.
2/6

जब विशाल ने आमिर खान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और उनके किरदार के बारे में बताया तो आमिर खान इसे लेकर कुछ बदलाव चाहते थे.
Published at : 19 Mar 2024 09:26 PM (IST)
और देखें

























