एक्सप्लोरर
आमिर खान की 'बेटी' के घर का पहुंचा मनचला, नहीं चली मनमानी तो कर दी एक्ट्रेस की पिटाई!
बॉलीवुड हसीनाओं को लेकर अक्सर हमें लगता है कि आम लड़कियों की तरह उनके संग कोई गंदी हरकत नहीं होती होगी. लेकिन, ऐसा नहीं है कई एक्ट्रेसेस को बहुत बुरे एक्सपीरिएंस से गुजरना पड़ता है.
आमिर खान की बेटी बन पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली इस हसीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काफी भयानक एक्सपीरिएंस शेयर किया है.
1/7

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि दंगल फेम फातिमा सना शेख हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि कैसे रास्त चलते कोई भी छेड़ने लगता है.
2/7

फातिमा ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में ईव-टीजिंग को लेकर बात की और काफी हैरान करने वाला खुलासा किय़ा.
3/7

एक्ट्रेस ने कहा कि कोविड के दौरान वो मास्क पहनकर साइकिल चला रही थीं. ऐसे में एक ऑटो वाले ने उनका घर तक पीछा किया और बीच-बीच में भद्दे इशारे कर रहा था.
4/7

फातिमा ने बताया कि एक बार और उनके साथ ऐसा ही हुआ था. तब उन्होंने उस शख्स को मारा था, फिर उसने उन्हें मारा था.
5/7

उस शख्स ने फातिमा को इतनी जोर से मारा था कि वो नीचे गिर गई थीं. क्योंकि उस मनचले का ईगो हर्ट कर गया था.
6/7

फातिमा ने कहा कि मैंने उसे इसलिए मारा था, क्योंकि उसने गंदी हरकरत की थी. लेकिन, उसने मुझे इसलिए मारा क्योंकि मैंने उसे मारा था.
7/7

फातिमा ने कहा कि तबसे मैंने ये ध्यान रखना शुरू कर दिया कि कैसे रिएक्ट करना है. सोचो गंदी हरकत भी हमारे साथ हो रही है और हमें रिएक्शन कैसे करना है इसका भी ध्यान रखना है, कैसा महसूस होता है.
Published at : 11 Jul 2025 04:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























