एक्सप्लोरर
उस दिन सिर्फ 10 रुपए में हुई थी Aamir Khan की पहली शादी, ऐसे लिए थी रीना दत्ता संग फेरे
Aamir Khan First Wedding Expense: आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी.आमिर को रीना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रीना दत्ता संग उनकी शादी कितने रुपयों में हुई थी?
आमिर खान-रीना दत्ता वेडिंग
1/7

आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 18 अप्रैल 1986 को हुई थी. क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने उस वक्त अपनी शादी में कितना खर्चा किया था?
2/7

आज जब भी किसी सेलेब की शादी होती है वहीं लाखों करोड़ों रुपए लगते हैं, लेकिन वो वक्त ऐसा था जब आमिर ने शादी की तो उनका ब्याह सस्ते में निपट गया था. रीना और आमिर कीलवमैरिज थी. उनकी कहानी बहुत इंट्रस्टिंग रही. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे और अक्सर चोरी छिपे एक दूसरे को निहारते रहते थे.
Published at : 25 Aug 2023 11:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























